हरिद्वार में चेतावनी स्तर से ऊपर बह रही गंगा
हरिद्वार में गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी निशान को पार कर चुका है और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने खुद हालात पर निगरानी रखने के निर्देश जारी किए हैं। डीएम के मुताबिक फिलहाल जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है, लेकिन गंगा में बढ़ते बहाव को देखते हुए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सिंचाई विभाग के अधिकारियों की टीम भी जलस्तर पर नज़र बनाए हुए है। इसके अलावा श्रीनगर और टिहरी डैम से जल छोड़े जाने की संभावित स्थिति पर भी संवाद स्थापित किया गया है ताकि हरिद्वार में समय रहते चेतावनी दी जा सके। सभी संबंधित विभागों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
बीते 24 घंटे में कई इलाकों में तेज बारिश दर्ज
भगीरथी की गोद में बसा हरिद्वार आज बारिश से तर-बतर हो रखा है। लक्सर में सबसे ज्यादा 85 मिमी और रोशनाबाद में 95 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है। हरिद्वार में गंगा का जलस्तर भगीरथी बैराज (भीमगौड़ा) पर 293.10 मीटर तक पहुँचा, जो चेतावनी स्तर 293.00 मीटर से ऊपर निकल चुका है। मगौड़ा बैराज से 1.49 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया अपस्ट्रीम में, डाउनस्ट्रीम में 1.44 लाख क्यूसेक का जबरदस्त बहाव। हरिद्वार, रुड़की, लक्सर और भगवानपुर में लगातार बारिश से निचले इलाकों में जलभराव की आशंका को लेकर हरिद्वार में प्रशासन सतर्क हो चुका है। हरिद्वार में लगातार हो रही बारिश से पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है, वहीं प्रशासन ने आमजन से अपील करी है कि कृपया इस समय स्वंय और अपने पशुओं को नदी की ओर ना जाने दें। पुलिस ग्रामीण क्षेत्र में घूम कर अलाउंसमेंट के माध्यम से सबको अलर्ट कर रही है। पुलिस ने नागरिकों से कहा है कि अचानक पानी आने वाले स्थानों से अपने वाहनों को हटा लें तथा सुरक्षित स्थानों पर खड़ा करें। वहीं अनावश्यक सफर करने से फिलहाल बचें, मात्र आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकले तथा सुरक्षित स्थानों पर रहे।
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

