Droupadi Murmu

‘महाराजा एक्सप्रेस’ से मथुरा पहुँचीं राष्ट्रपति Droupadi Murmu, कई प्रमुख मंदिरों में करेंगी दर्शन

Droupadi Murmu: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को अपनी एक दिवसीय यात्रा पर मथुरा पहुँचीं। वे सुबह 10 बजे दिल्ली से चलकर आलीशान महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन से वृंदावन रोड स्टेशन पहुँचीं। यह ट्रेन दुनिया की सबसे लग्जरी ट्रेनों में गिनी जाती है। सामान्य तौर पर इसे आईआरसीटीसी विदेशी और हाई-एंड टूरिस्ट्स के लिए सर्दियों में चलाता है, लेकिन इस बार राष्ट्रपति की यात्रा को ध्यान में रखते हुए इसे विशेष तौर पर तैयार किया गया।

इस ट्रेन में कुल 18 कोच लगाए गए। इनमें से 12 कोच महाराजा एक्सप्रेस के थे, जिनमें राष्ट्रपति और उनके स्टाफ के लिए प्रेसिडेंशियल सुइट, डीलक्स सुइट, रेस्टोरेंट, लाउंज और पावर कार शामिल थी। इसके अलावा रेलवे अधिकारियों के लिए दो स्टैंडर्ड एसी कोच और अन्य तकनीकी डिब्बे भी जोड़े गए।

धार्मिक स्थलों पर दर्शन-पूजन

राष्ट्रपति Droupadi Murmu का यह दौरा धार्मिक स्थलों पर केंद्रित है। और वो पहली बार वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर पहुँचीं और वहां पूजा-अर्चना करती नजर आई. इसके बाद उन्होंने निधिवन और कुब्जा कृष्ण मंदिर में भी दर्शन किए। कुब्जा कृष्ण मंदिर में राष्ट्रपति के आगमन पर विशेष महाआरती का आयोजन किया गया। मंदिर के पुजारी ने बताया कि इस महाआरती में विश्व शांति और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों के स्वस्थ जीवन की प्रार्थना की जाएगी।

इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू निधिवनराज मंदिर में पहुँचीं, जहाँ उन्होंने लगभग आधा घंटे तक परिक्रमा की। उन्होंने मंदिर परिसर में 500 मीटर की यात्रा पूरी की। इसके बाद वे बंशी चोर राधा रानी मंदिर गईं और वहाँ पूजा-अर्चना की। वहीं हरिदास जी के मंदिर में भी उन्होंने दर्शन किए और श्रद्धालुओं के लिए श्रृंगार भेंट किया।

साथ ही बता दे, राष्ट्रपति अपने परिवार के साथ बांके बिहारी मंदिर पहुँचीं। उनके साथ उनकी बेटी, दामाद और पोते-पोतियाँ भी मौजूद थे।

भव्य तरीके से हुआ स्वागत

जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने राष्ट्रपति के कार्यक्रम की पुष्टि करते हुए बताया कि वृंदावन रोड स्टेशन पर उनका स्वागत भव्य तरीके से किया गया। गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, महापौर विनोद कुमार अग्रवाल समेत जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

राष्ट्रपति के साथ आए स्टाफ और अधिकारियों के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए। रेलवे ने इस विशेष यात्रा को बेहद आरामदायक और सुरक्षित बनाने के लिए हर स्तर पर तैयारी की थी।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दी जाएगी। राष्ट्रपति के काफिले के मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया और धारा 163 के तहत पाँच से अधिक लोगों के जुटने पर रोक लगाई गई।

शाम को दिल्ली लौटेंगी

कार्यक्रम के अनुसार, राष्ट्रपति Droupadi Murmu शाम को मथुरा जंक्शन से उसी विशेष ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस के जरिए दिल्ली लौटेंगी।

Read more:- हरिद्वार में UKSSSC परिक्षा ड्यूटी में लापरवाही: सेक्टर मजिस्ट्रेट K.N. तिवारी निलंबित, परीक्षा घोटाले की SIT जांच शुरू

 

More From Author

हरिद्वार में UKSSSC परिक्षा ड्यूटी में लापरवाही: सेक्टर मजिस्ट्रेट K.N. तिवारी निलंबित, परीक्षा घोटाले की SIT जांच शुरू

UKSSSC पेपर लीक विवाद: बेरोजगार युवाओं का आक्रोश, परेड ग्राउंड में धरना जारी, सरकार पर लगाए आरोप