ऋषिकेश। देहरादून रोड स्थित एक होटल में लायंस क्लब दिवाली मेले के तहत आयोजित होने वाले मिस ऋषिकेश प्रतियोगिता के ऑडिशन में उस वक्त हंगामा शुरु हो गया, जब हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता चल रहे ऑडिशन के बीच पहुंचे, और जमकर हंगामा शुरू कर दिया। बता दे कि वेस्टर्न परिधानों में रैंप वॉक कर रही युवतियों को देख हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताते हुए जोरदार विरोध किया।
हिंदू संगठन ने किया ऑडिशन का विरोध
होटल परिसर में एक ओर जहां युवतियां फैशन शो के लिए वेस्टर्न परिधानों में ऑडिशन दे रही थीं, वहीं ठीक बगल वाले हॉल में नगर निगम की बोर्ड बैठक चल रही थी। जिसमें 40 पार्षद और अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान हिंदू संगठन के लोग वहां पहुंच गए और ऑडिशन का विरोध कर ऑडिशन रुकवाने पर अड़ गए।
घंटों चली तीखी नोकझोंक
विरोध के चलते आयोजन समिति और हिंदू संगठन के बीच तीखी नोकझोंक होने लगी। घंटो बहस के बाद मामले को जैसे -तैसे शांत करवाकर मामले का रफा- दफा किया गया।

