देहरादून में 15-18 साल के किशोरों को 3 जनवरी से लगेगा कोविड टीका

देहरादून में तीन जनवरी से 15 से 18 साल तक के किशोरों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा कोविड टीकाकरण के इस अभियान में उन सभी किशोरों को टीका लगाया जाएगा जिनका जन्म वर्ष 2007 में हुआ होगा टीका लगवाने के लिए सभी को पहचान पत्र के रुप में अपना आधार कार्ड और स्कूल का आई कार्ड दिखाना होगा और साथ में मोबाइल में ले जाना अनिवार्य होगा।

यह टीकाकरण बच्चों के विद्यालय में लगाए जाएंगे और जो बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं वह जिले के कोविड टीकाकरण केंद्रों पर जाकर ऑनस्पॉट पंजीकरण कराकर टीका लगवा सकते हैं। सरकार के जारी निर्देशों के अनुसार बताया जा रहा है कि 15 से 18 साल के किशोरों को सिर्फ कोवैक्सीन का ही टीका लगाया जाएगा सरकार ने किशोरों के टीकाकरण के लिए और किसी भी वैक्सीन को अभी परमीसन  नहीं दी है।

यह भी पढ़ें-कैबिनेट मंत्री अनिल राजभार ने पूर्व की राज्य सरकारों पर साधा निशाना

ऐसे किशोर जो जिले में रह रहे है लेकिन वह भारत के अलावा किसी और देश के नागरिक हैं वह किशोर अपना पासपोर्ट दिखाकर जिले में कोविड टीकाकरण केंद्रों पर जाकर ऑनस्पॉट पंजीकरण कराकर टीका लगवा सकते हैं। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती ने अपील की है कि सभी अभिभावक अपने 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों का टीकाकरण जरुर करवाएं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. दिनेश चौहान ने बताया कि किशोरों के टीकाकरण की पूरी तैयारी कर दी गई है। इस संबंध में शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित किया गया है। सभी हेल्थकेयर वर्करों को भी प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

आरती राणा

More From Author

कोविड नियमों के साथ पर्यटकों ने मसूरी में मनाया नया साल

सपा एमएलसी पर आयकर विभाग की रेड से राजनीति में मची हलचल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *