Govinda Hospitalised: बॉलीवुड में इन दिनों माहौल काफी चिंता और दुख से भरा हुआ है। हाल ही में धर्मेंद्र की मौत की अफवाह ने सभी को परेशान कर दिया था, हालांकि बाद में यह खबर झूठी निकली। वहीं अब बीती रात दिग्गज अभिनेता गोविंदा को अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उन्हें डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में रखा गया है और उनकी सेहत से जुड़ी जांचें जारी हैं।
View this post on Instagram
सूत्रों के मुताबिक, अभिनेता को रात करीब 1 बजे जुहू स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी तक उनकी बेहोशी की असली वजह का पता नहीं चल पाया है। डॉक्टरों ने गोविंदा के कई मेडिकल टेस्ट किए हैं और फिलहाल उनकी रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है।
गौरतलब है कि हाल ही में गोविंदा, धर्मेंद्र से मिलने अस्पताल पहुंचे थे, जहां से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उस वीडियो में वे अस्पताल से लौटते वक्त भावुक नज़र आ रहे थे।
इससे पहले अक्टूबर 2024 में भी गोविंदा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जब उन्होंने अपने मुंबई स्थित घर पर लाइसेंसी रिवॉल्वर संभालते समय गलती से अपने पैर में गोली मार ली थी। उस दौरान भी उनका इलाज क्रिटिकेयर अस्पताल में ही हुआ था और वे पूरी तरह स्वस्थ हो गए थे।
अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग और डांस स्किल्स के लिए मशहूर गोविंदा को इससे पहले 2021 में कोविड-19 के दौरान भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, इलाज के बाद वे उस वक्त भी पूरी तरह ठीक हो गए थे।
Read more:- Dharmendra Health Updates:धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी,घर पर जारी रहेगा ट्रीटमेंट

