UTTARAKHAND : नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध स्मैक तस्कर को किया गया गिरफ्तार

UTTARAKHAND NEWS :  विकासनगर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 173.33 ग्राम से ज्यादा अवैध स्मैक बरामद की गई है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी सीज कर लिया है। दरअसल देर रात बस अड्डा गेट हरबर्टपुर विकासनगर रोड पर चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से 173.33 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। जिसकी अनुमानित कीमत 52 लाख बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान आरिफ, निवासी खुशहालपुर, थाना सहसपुर के रूप में हुई है।

स्मैक को स्थानीय ग्राहकों को सप्लाई करने की फिराक में था आरोपी

 

पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (UK 07 AB 1985) को भी सीज कर लिया है। आरोपी स्मैक को पहाड़ से आने वाले और स्थानीय ग्राहकों में सप्लाई करने की फिराक में था। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह यह स्मैक मेहराज, निवासी खुशहालपुर से लेकर आया था। पुलिस अब मेहराज की तलाश में जुट गई है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धाराओं 8/21/29/60 में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

 

 

 

सिमरन बिंजोला

More From Author

Harmanpreet Kaur

पहली कमाई पर भावुक हुईं Harmanpreet Kaur, पिता को सौंपा चेक

Magh Mela 2026

Magh Mela 2026 में होगी सुविधा दोगुनी, चलेंगी 2800 विशेष बसें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *