उत्तराखंड में बीजेपी सरकार के पांच साल के कार्यकाल का समय पूरा होने पर सभी विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं से लेकर दिग्गज नेताओं तक जोरदार आयोजन किया गया। सरकार के पांच साल के कार्यकाल पूर्ण होने पर सभी विधायकों द्वारा अपने- अपने विधानसभा क्षेत्रों में पांच साल में किए गए कार्यों तथा प्रदेश सरकार की तमाम उपलब्धियों को जनता के बीच रखा गया।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ताओं व जनता में उत्साह भरा। मसूरी विधानसभा क्षेत्र का आयोजित कार्यक्रम गढ़ी कैंट स्थित शहीद दुर्गामल्ल पार्क में किया गया था।
मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा मसूरी में आयोजित कार्यक्रम में कहा गया कि डबल इंजन की सरकार की तरफ से मसूरी क्षेत्र में पर्यटन, यातायात की सुगमता, पेयजल की आपूर्ति तथा अन्य आधारभूत सुविधाओं को विकसित करने के लिए करीबन 2000 करोड़ रु. से ज्यादा की राशि प्रदान कराई गई है, साथ ही गणेश जोशी ने कार्यक्रम के दौरान जनता को बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड बहुमत से जीत की शुरुआत मसूरी विधानसभा सीट से ही होगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में ओमिक्रोन खतरे के बीच कोरोना संक्रमण का फिर बढ़ा ग्राफ
गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा में 4.35 करोड़ की लागत से बने ट्रेंचिंग ग्राउंड के सौंदर्यीकरण काम तथा डाकरा के हवाघर में पार्क व जिम का लोकार्पण किया साथ ही साढ़े नौ करो़ड़ रु. की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया।
सिमरन बिंजोला