होमउत्तराखंडस्वास्थ्य

उत्तराखंड में ओमिक्रोन खतरे के बीच कोरोना संक्रमण का फिर बढ़ा ग्राफ

विश्वभर में बीते दो वर्षों से कोरोना संक्रमण ने अपनी पकड़ बना रखी है जिसके कारण उत्तराखंड में भी लोग लगातार कोरोना महामारी की चपेट में आ रहे है। बीच में कुछ समय तक संक्रमण ने अपनी गति को विराम दे दिया था जिससे लग रहा था कि अब इस संक्रमण से जल्द ही छुटकारा मिल जाएगा लेकिन एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के साथ-साथ इसके नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने भी उत्तराखंड में अपनी दस्तक दे दी है। ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के साथ ही कोरोना संक्रमण की बढ़ती गति को देख जनता व प्रशासन चिंता बढ़ गई है। राज्य में आए दिन कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है जिसमें अभी 1425 सक्रिय मामले है जबकि 15 दिन पहले यह मामले 184 थे। सर्वाधिक सक्रिय मामले 673 देहरादून जिले से है वहीं नैनीताल में 277 और हरिद्वार में 212 एक्टिव केस है। यह भी पढ़ें-यूपी के कासगंज में कोरोना संक्रमण ने बढ़ाई रफ्तार उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए यदि उचित कदम नहीं उठाए गए तो वह दिन दूर नहीं जब यह संक्रमण पूरी तरह से उत्तराखंड में फैल जाएगा तथा जन- जन इसकी चपेट में आने लगेंगे। लोगों को संक्रमण से बचने के लिए कोरोना गाइडलाइन का उचित पालन करने के साथ दो गज की दूरी व मास्क का बराबर प्रयोग करना चाहिए तभी इस महामारी पर देश जीत हासिल कर पाएगा। सिमरन बिंजोला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button