उत्तराखंड में नव वर्ष शुरु होते ही मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा है कभी आसमान काले बादलों के बीच घिरा हुआ नजर आ रहा है, तो कभी दोपहर में गुनगुनी धूप खिलने से मौसम का अच्छा मिजाज देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड में बीते दिन दोपहर को कड़क धूप खिलने से मौसम का मिजाज सुनहरा बना रहा, लेकिन देर रात्रि में फिर से मौसम ने अपनी करवट बदल ली और रात्रि से मैदानी इलाकों में बारिश तथा पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी का सिलसिला लगातार जारी है।
बीते दो दिन से दोपहर में धूप खिलने के बाद फिर से आज सुबह से देहरादून सहित आसपास के सभी इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है, साथ ही केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री सहित ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात का दौर भी जारी है।
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड की धरती एक बार फिर डोली भूकंप के झटकों से
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज व कल पहाड़ों में बारिश के साथ हिमपात जारी रह सकता है, वहीं मैदानी इलाकों में ओलावृष्टि व बादलों के घर्षण से बिजली कड़कने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने से पर्यटकों में काफी खुशी देखने को मिल रही है, वहीं ऊंची चोटियों में हिमपात होने के कारण पहाड़ी इलाकों में सर्द हवाओं के चलने से ठिठुरन वाली ठंड महसूस हो रही है। लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण मौसम का ठंडा रुख प्रदेशभर में देखने को मिल रहा है।
सिमरन बिंजोला