Train Cancelled News

Train Cancelled News: रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक कई रूट्स पर 24 ट्रेनें कैंसिल

Train Cancelled News: देशभर में ठंड बढ़ गई है और लगातार सुबह कोहरा देखने को मिल रहा है। ऐसे में ट्रेनों को चलाना और मुश्किल हो जाता है, क्योंकि बढ़ता कोहरा नुकसानदायक है। इसीलिए रेलवे ने समय से पहुंचने और यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने की तैयारी कर ली है। जिसके तहत 1 दिसंबर से 28 फरवरी के बीच कई रूटों पर बदलाव लागू किए हैं। इस अवधि में 24 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी, ताकि किसी भी दुर्घटना का खतरा कम किया जा सके।

रेलवे ने बताया है कि 28 ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी भी घटा दी गई है, यानी ये ट्रेनें पहले की तुलना में कम दिनों पर चलेंगी। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि कोहरे में धीमी गति से चलने वाली ट्रेनों के कारण होने वाली देरी और भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।

अगर आपने इन महीनों में बाहर जाने का प्लान बनाया है, तो पहले आपको इन रद्द और बदली गई ट्रेनों की जानकारी जरूर चेक कर लेनी चाहिए। रेलवे ने यात्रियों से नया टाइमटेबल देखने की अपील की है।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि खासकर प्रयागराज–टूंडला सेक्शन में घने कोहरे की अधिक संभावना है, जिससे बिहार, दिल्ली और हरियाणा जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। सर्दियों में ट्रेनों में घंटों की देरी आम बात है, इसलिए यह कदम जरूरी माना गया है।

इन ट्रेनों को किया रद्द

प्रयागराज-मुजफ्फरपुर, हावड़ा-देहरादून, कोलकाता-झांसी, मालदा टाउन-नई दिल्ली, बरौनी-अंबाला, पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर, डिब्रूगढ़-चंडीगढ़, कामाख्या-गया, हटिया-आनंद विहार और टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस।

जिन ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी कम की गई

ग्वालियर-बरौनी, अजमेर-सीलदह, बाघ एक्सप्रेस, कोलकाता-अमृतसर, भागलपुर-आनंद विहार, पाटलिपुत्र-लखनऊ, पाटलिपुत्र-गोरखपुर और अवध एक्सप्रेस समेत कुल 28 ट्रेनें।

Read more:- Delhi pollution बना संकट, सरकार ने हटाई GRAP-3 की पाबंदियां

More From Author

Orry Drugs Controversy

Orry Drugs Controversy: ओरी ने ड्रग केस के बाद शेयर किया डांस वीडियो- मुझे जीने दो

Cyclone Ditwah

Cyclone Ditwah: तूफान ‘दित्वाह’ से बड़ा भारी बारिश और तेज हवाओं का खतरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *