Friday OTT Release

Friday OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते रिलीज़ होंगी ये 6 एंटरटेनिंग सीरीज़

Friday OTT Release: दिसंबर का महीना दूसरे हफ्ते में पहुंच गया है। इस समय बॉलीवुड में रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘धुरंधर’ का बोलबाला है। यह फिल्म इस समय सिनेमा घरों में छाई हुई है। वहीं अब बॉलीवुड के साथ ओटीटी पर भी कई फिल्में रिलीज़ होने के लिए तैयार हैं। अगर आप इस वीकेंड कुछ एंटरटेनिंग देखने का सोच रहे हैं तो बता दें कि इस बार सस्पेंस थ्रिलर, फैमिली एंटरटेनर और मिस्ट्री-क्राइम तक हर जॉनर की फिल्में आपका पूरा मनोरंजन करेंगी।

तो चलिए जानते हैं इस हफ्ते कौन सी फिल्में और सीरीज़ रिलीज़ होंगी।

एफ1: द मूवी – एप्पल टीवी+

लिस्ट में पहला नाम एफ1: द मूवी का है, जो एप्पल टीवी+ पर स्ट्रीम होने वाली है। यह फिल्म 1990 के दशक के एक रेस ड्राइवर की कहानी पर आधारित है। फिल्म में जेवियर बार्डेम, केरी कोंडन और डैमसन इड्रिस लीड रोल में नजर आएंगे।

थ्री रोज़ेज़ 2 – अहा

दूसरे नंबर पर है थ्री रोज़ेज़ 2, जिसमें मुंबई की तीन सहेलियां मिलकर एक ऐड एजेंसी शुरू करती हैं। लेकिन अंत में वे मुश्किलों में फंस जाती हैं। इसमें ईशा रेब्बा, राशि सिंह और कुशिता कल्लापु मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगी। यह सीरीज़ अहा पर देखी जा सकती है।

कांथा-नेटफ्लिक्स

तीसरे नंबर पर है कांथा, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली एक तमिल पीरियड ड्रामा है। फिल्म में इंस्पेक्टर का किरदार राणा दग्गुबाती ने निभाया है।

साली मोहब्बत- ZEE5

चौथे नंबर पर है साली मोहब्बत, जो 12 दिसंबर को ZEE5 पर स्ट्रीम होगी। यह एक सस्पेंस थ्रिलर है। इसकी कहानी स्मिता (राधिका आप्टे) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी शांत जिंदगी तब बदल जाती है जब उसके पति और चचेरे भाई की हत्या हो जाती है और वह मुख्य आरोपी बन जाती है।

सिंगल पापा- नेटफ्लिक्स

पांचवें नंबर पर है सिंगल पापा, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है। इस सीरीज़ में CID के दया यानी दयानंद शेट्टी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। साथ ही प्राजक्ता कोली, मनोज पाहवा और आयशा रज़ा भी शामिल हैं।

द ग्रेट शम्सुद्दीन फैमिली-जियो हॉटस्टार

छठे नंबर पर है द ग्रेट शम्सुद्दीन फैमिली, जो कल जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने जा रही है। इसकी कहानी राइटर बानी अहमद (कृतिका कामरा) की जिंदगी पर आधारित है। सीरीज़ में कृतिका कामरा, श्रेया धनवंतरी, शीबा चड्ढा और फरीदा जलाल नजर आएंगी।

Read more:- Smriti Mandhana एमेज़ॉन संभव समिट में पहली बार आईं नजर, बोली- मुझे क्रिकेट से ज्यादा ….
Also Follow HNN24x7 on Youtube

More From Author

Smriti Mandhana Reaction

Smriti Mandhana एमेज़ॉन संभव समिट में पहली बार आईं नजर, बोली- मुझे क्रिकेट से ज्यादा ….

Dharmendra Prayer Meet in Delhi

Dharmendra Prayer Meet: पति धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुईं अभिनेत्री हेमा मालिनी