उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार रोड स्थित बीजेपी मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मैंने पिछले साल चार जुलाई को मुख्यमंत्री पद का जिम्मा सौंपा था और छह महीने की अवधि में राज्यहित में वे सारे प्रयास किए जो मुझसे हो सकते थे, व एक- एक क्षण प्रदेश की सेवा में लगाने का प्रयास किया है। सीएम धामी ने आगे कहा कि 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने जा रहे है, जिसको लेकर भाजपा पार्टी पूरी तरह से पहले भी तैयार थी व अब भी तैयार है, साथ ही कहा कि जीत के लिए भी बीजेपी पार्टी पूरी तरह से तैयार है।
यह भी पढ़े-पांच राज्यों में सात चरणों में होंगे चुनाव, 10 मार्च को मतगणना
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा कि भाजपा अपने कार्यों के आधार पर ही जनता से वोट मागेगी और सरकार के साढ़े पांच साल तथा वर्ष 2014 से लेकर 2022 तक केंद्र सरकार के जरिए राज्य में जो कार्य चल रहे है व जो हुए है, उन सभी को जनता के बीच रखेंगे, और इस आधार पर ही जनता बीजेपी पार्टी का समर्थन करेगी। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के सपने के अनुरुप इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने को हम पूर्ण रुप से कार्य कर रहे है व आगे बढ़ रहे है, वही सीएम ने उम्मीद जताई कि 2025 तक उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए जनता बीजेपी को फिर से आशीर्वाद देगी।
सिमरन बिंजोला