उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले के बीच नौ जनवरी को देहरादून आरटीओ ऑफिस में कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ जिसमें ऑफिस के 11 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर आरटीओ ऑफिस को तत्काल व्यवस्था से बंद कर दिया गया। कोरोना के चलते जहां दफ्तर को बंद किया गया था, वहीं आज सुबह आरटीओ ऑफिस को सीमित कार्यों के साथ फिर से खोल दिया गया है। दफ्तर में सभी के लिए दिशा- निर्देश जारी किए गए है कि आरटीओ ऑफिस में आने से पहले सभी को ऑनलाइन अपॉइमेंट करानी होगी, साथ ही एक दिन में कितने लोग दफ्तर में आ सकेंगे उसके लिए भी निर्देश दिए है कि दफ्तर में सिर्फ 25 आवेदन ही स्वीकृत किए जाएंगे, इसके अलावा बाकी आवेदन को स्वीकृत नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़े-उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की शुरु हुई बैठक
आरटीओ सुनील शर्मा द्वारा बीते दिन अपने कार्यालय में बैठक कर एसओपी तैयार किया गया, जिसमें आज से जनता के लिए काम शुरू करने के निर्देश दिए गए है, इसके साथ ही लर्निंग लाइसेंस के पुराने सभी स्लॉट निरस्त करते हुए नए सिरे से अपॉइमेंट लेकर कार्य करने को कहा गया है। निर्णय लिया गया है कि लर्निंग लाइसेंस के पुराने आवेदन का कार्य जब तक खत्म नहीं किया जाता तब तक नए आवेदन नहीं खोले जाएंगे, वहीं बीते दिन दफ्तर तो खुला लेकिन एसओपी न बनने के कारण आमजन के काम नहीं किए गए, जिसके चलते कईं लोग दफ्तर से खाली हाथ ही लौट गए।
सिमरन बिंजोला