Neeraj Chopra

पीएम मोदी से पत्नी संग Neeraj Chopra ने की मुलाकात, देखें तस्वीरें

Neeraj Chopra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोक कल्याण मार्ग पर डबल ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी मोर से मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीरें प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर कर खुशी जाहिर की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने दो तस्वीर साझा की है और एक्स पोस्ट में लिखा, ‘आज 7, लोक कल्याण मार्ग पर नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी मोर से मुलाकात हुई। खेल समेत कई मुद्दों पर शानदार बातचीत की।’

दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा के लिए साल 2025 उतार-चढ़ाव वाला रहा। उन्होंने दोहा में खेले गए डायमंड लीग में भाला फेंक में 90 मीटर की दूरी तय कर शानदार प्रदर्शन किया।

हालांकि, इसी साल टोक्यो में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में नीरज मेडल जीतने में सफल नहीं हो पाए। इस दौरान उन्हें निराशा जरूर हुई। इस टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ी सचिन यादव ने नीरज को पीछे छोड़ते हुए चौथा स्थान हासिल किया और जेवलिन थ्रो में अपनी वर्ल्ड क्लास क्षमता दिखाई।

साल 2025 में भारत ने दो वर्ल्ड एथलेटिक्स टूर्नामेंट की मेजबानी भी की। इनमें से एक टूर्नामेंट में नीरज चोपड़ा ने मेजबानी करते हुए जीत भी हासिल की। इसके अलावा भारत ने 2031 में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप सहित कुछ प्रमुख महाद्वीपीय और वर्ल्ड क्लास टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए भी अपनी दिलचस्पी दिखाई है।

नीरज चोपड़ा के लिए यह साल कई बड़ी उपलब्धियों से भरा रहा है। उन्होंने अपने करियर में पहली बार 90 मीटर से अधिक दूरी तक भाला फेंककर इतिहास रचा। नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में एथलेटिक्स में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाकर इतिहास रचा था। इसके बाद पेरिस ओलंपिक 2024 में उन्होंने रजत पदक अपने नाम किया।

नीरज चोपड़ा ने साल 2025 में की थी शादी

आपको बता दें कि नीरज चोपड़ा ने इसी साल टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर के साथ विवाह किया था। उनका विवाह समारोह बेहद सादा और निजी रहा, जिसमें केवल परिवार के सदस्य और कुछ करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए। नीरज चोपड़ा ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शादी की तस्वीरें साझा कर इस खुशखबरी को लोगों के साथ साझा किया था।

Read more:- दिल्ली में शीतलहर का असर, कोहरे और तेज हवाओं से बढ़ी मुश्किलें

Also Follow HNN24x7 on Youtube

More From Author

Amethi Road Accident

Amethi Road Accident: अमेठी में भीषण सड़क हादसा, दो की मौत, 16 घायल

No PUC No Fuel

दिल्ली में ‘No PUC No Fuel’ नीति जारी, ई-वेस्ट प्लांट को भी मिली मंजूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *