Banke Bihari Darshan

Banke Bihari Darshan: नए साल पर बांके बिहारी मंदिर जाने से पहले जानें एडवाइजरी

Banke Bihari Darshan: साल के आखिरी दिन जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, ब्रजधाम में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। मथुरा, वृंदावन और बरसाना की सड़कों, गलियों और मंदिरों में केवल भक्त ही नजर आ रहे हैं। इसे देखते हुए मंदिर प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि 29 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक यदि अत्यंत आवश्यक न हो तो वृंदावन आने से परहेज करें। इससे मंदिरों और गलियों में होने वाली असुविधा को कम किया जा सकेगा।

साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा हेतु निम्न दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं, जिसमें मंदिर प्रबंधन समिति ने रविवार रात 9:00 बजे अपील करते हुए कहा है कि बाहर से आने वाले श्रद्धालु भीड़ का आकलन कर ही यात्रा करें। संभव हो तो यात्रा टालें। इस दौरान दिव्यांग, बीमार, बच्चों, गर्भवती महिलाओं को मंदिर जाने से परहेज करने को कहा गया है। सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु बाहरी दर्शनार्थियों से इस अवधि में यात्रा टालने या भीड़ का आकलन कर ही आने का अनुरोध किया गया है।

इसके अलावा मंदिर ने एडवाइजरी जारी करते हुए लिखा है कि:

  • मंदिर में किसी भी प्रकार का बैग या कीमती सामान लेकर न आएं।
  • निर्धारित प्रवेश व निकास मार्गों का ही प्रयोग करें और पब्लिक एड्रेस सिस्टम की घोषणाओं का पालन करें।
  • जूता-चप्पल पहनकर मंदिर की ओर न आएं; निर्धारित स्थानों पर ही उतारें।
  • जेबकतरे, चैन और मोबाइल चोरों तथा अन्य असामाजिक तत्वों से सतर्क रहें।
  • ट्रैफिक जाम और संकरी गलियों में भारी भीड़ का सामना करना पड़ सकता है।
  • परिवारजनों की जेब में नाम-पता और फोन नंबर की पर्ची अवश्य रखें।
  • भीड़ के समय वृद्ध, दिव्यांगजन, छोटे बच्चे, वीपी/हृदय/शुगर/श्वास रोगी, मिर्गी या दौरे के मरीज मंदिर न आएं; खाली पेट न आएं और आवश्यक दवाइयां साथ रखें।
  • खोया-पाया केंद्र गेट नंबर-2 और श्री बांके बिहारी जी पुलिस चौकी पर स्थापित है।
  • मंदिर समिति ने दोहराया कि श्रद्धालु सहयोग करें, धैर्य बनाए रखें और घर से निकलने से पहले परिस्थितियों पर कई बार विचार करें, ताकि सभी के लिए दर्शन सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सुगम बने।

रविवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भीषण जाम की समस्या से लोग काफी परेशान रहे और पुलिस जाम खुलवाने में नाकामयाब रही, जिससे यहां से गुजर रहे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Read more:- Weather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड,विजिबिलिटी जीरो

Also Follow HNN24x7 on Youtube


More From Author

Mathura News

Mathura News: अलाव ताप रहे लोगों को थार कार ने कुचला, एक की मृत्यु दो घायल

Rampur Accident News

Rampur Accident News : रामपुर में पहाड़ी गेट पर हुआ दर्दनाक हादसा, CCTV फुटेज वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *