महोबा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उड़न दस्ता टीम ने चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से 4 लाख से अधिक की नगदी बरामद की है। आदर्श आचार सहिंता लगने के बाद जिले में उड़न दस्ता टीमों द्वारा सघन चेंकिग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत यह जिले में नगदी पकड़े जाने की पहली बड़ी कार्यवाही है।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बनाए गए उड़न दस्ता प्रभारी धर्मेद्र कुमार अपनी टीम के साथ श्रीनगर क्षेत्र में सेल टैक्स बैरियर चेकिंग कर रहे थे। इसी चेकिंग के दौरान उन्होंने पिकप को रोककर उसकी चेकिंग की तो डिक्की में 4 लाख 44 हजार रुपये की नगदी बरामद हुई है। जानकारी के अनुसार कार सवार कानपुर निवासी है तथा वह गुटखे का व्यापारी है।
यह भी पढ़ें-कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
इस चेकिंग के दौरान गाड़ी चालक पकड़ी गई नगदी के डॉक्यूमेंट्स दिखाने में असमर्थ रहा जिसके बाद टीम ने नगदी जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उड़न दस्ता टीम द्वारा की जा रही चेकिंग से दो पहिया व चार पहिया वाहनों चालकों में हड़कंप मच गया है।
अंजली सजवाण