उत्तराखंड में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है आए दिन हजारों की संख्या में लोग संक्रमित हो रहे है, अब तो बड़े-बड़े दिग्गज नेता भी कोरोना की चपेट में आने लग गए है। बीते दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना मिली थी, तो वहीं आज कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव कोरोना से संक्रमित हो चुके है, इससे पहले दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, अजय भट्ट समेत कई दिग्गज संक्रमण की चपेट में आ चुके है।
यह भी पढ़े-देश में बढ़ रहा कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट
प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी प्रदेश प्रभारी ने स्वयं ट्वीट के माध्यम से दी है। देवेंद्र यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘बीती रात को मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। मुझे बहुत हल्के लक्षण है, इसके अलावा कोई दूसरी परेशानी नहीं है, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने अपने संपर्क में आए सभी से अपील की है संपर्क में आए सभी लोग अपना कोरोना टेस्ट करवा लें साथ ही देवेंद्र यादव ने सभी को होम आइसोलेशन में रहने को कहा है। प्रदेश प्रभारी देवेंद्र ने खुद को होम आइसोलेट किया है, वहीं सभी को संदेश दिया है कि सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, सार्वजनिक स्थानों पर निकलने से पहले मास्क जरूर पहने।
सिमरन बिंजोला