उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों पर महिलाओं का दबाव अधिक देखने को मिल रहा है। विधानसभा चुनाव में 70 विधानसभा सीटों में से 5 सीटों पर महिलाएं अपनी पकड़ बनाए बैठे है, वहीं आठ सीटों पर महिलाएं व पुरुष मतदाता लगभग बराबर मात्रा में हैं। मुख्य निर्वाचन चुनाव आयोग की तरफ से बीते दिन विधानसभा सीट के लिए मतदाताओं की सूची की जांच की गई है, जिसमें राज्य की पुरोला सीट पर सबसे कम 73534 मतदाता व धर्मपुर में सबसे ज्यादा 2055241 मतदाता है।
यह भी पढ़े-देश की नामी हस्तियां भी आईं कोविड की चपेट में
चुनाव आयोग ने हाल ही में अभी जिले के आधार पर मतदाताओं की सूची तैयार की थी, जिसके मुकाबले प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 8143922 है, जिसमें से 3919334 महिला मतदाता तथा 4224288 पुरुष मतदाताओं की संख्या है वहीं अब विधानसभा चुनाव के लिए सीटवार मतदाताओं की सूची जारी की गई हैं। जिसमें गढ़वाल मंडल की दो व कुमाऊं मंडल की तीन सीटों पर महिला मतदाताएं सर्वाधिक है, इनके अलावा बात अगर कोटद्वार, चौबट्टाखाल, कर्णप्रयाग औऱ पौड़ी सीटों की करें तो इनमें महिला व पुरुष मतदाता बराबर है। महिला व पुरुष मतदाताओं की इन सीटों पर केवल 161 से 728 तक का अंतर है, साथ ही घनसाली, देवप्रयाग, खटीमा और प्रतापनगर की सीटों पर पुरुष मतदाता महिला मतदाताओं से सिर्फ 1200 से 1600 तक है।
सिमरन बिंजोला