Turkman gate violence : दिल्ली के पुराने इलाके तुर्कमान गेट में हाल ही में हुई हिंसा ने सबका ध्यान खींचा है। पुलिस ने पथराव के मामले में लगातार कार्रवाई की और रविवार (11 जनवरी 2026) को दो और लोगों को गिरफ्तार किया। अब तक कुल 18 आरोपी पकड़े जा चुके हैं। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी है और स्थिति पूरी तरह शांत बताई जा रही है।

क्या है पूरा मामला?
यह घटना 6 और 7 जनवरी 2026 की रात को हुई। दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ऑफ दिल्ली (MCD) ने फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। इसमें बैनक्वेट हॉल, दुकानें और अन्य अवैध निर्माण शामिल थे। मस्जिद को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, सिर्फ आसपास की अवैध संरचनाएं हटाई गईं।
कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने पुलिस और MCD टीम पर पथराव किया। कांच की बोतलें फेंकी गईं। इस हमले में इलाके के एसएचओ समेत 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस को भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
https://x.com/HNN24X7/status/2010292317408940107?s=20
सोशल मीडिया पर फैली गलत खबर
मामला तब बिगड़ा जब सोशल मीडिया पर अफवाह फैली कि मस्जिद को तोड़ा जा रहा है। यह दावा पूरी तरह झूठा था। पुलिस और प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सिर्फ अवैध अतिक्रमण हटाया गया, मस्जिद सुरक्षित है। गलत सूचना फैलाने वालों की भी जांच हो रही है।
गिरफ्तार लोगों के नाम
पुलिस ने अब तक इन 18 लोगों को गिरफ्तार किया है: मोहम्मद नईम (44), मोहम्मद फैज (20), मोहम्मद उबैदुल्ला (23), मोहम्मद अरीब (25), मोहम्मद काशिफ (25), मोहम्मद कैफ (23), मोहम्मद अदनान (37), समीर हुसैन (40), मोहम्मद अत्तार (20), शहनवाज आलम (55), मोहम्मद इमरान (28), मोहम्मद इमरान उर्फ राजू (36), मोहम्मद अफ्फान (20), मोहम्मद आदिल (20), मोहम्मद आमिर हमजा (22), मोहम्मद उबैदुल्ला (26), फहीम (30) और मोहम्मद शहजाद (29)।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
तुर्कमान गेट के संवेदनशील इलाकों में पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात हैं। ड्रोन से निगरानी हो रही है और सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। जांच जारी है और डिजिटल सबूतों का विश्लेषण किया जा रहा है।’
https://hnn24x7.com/ghaziabad-viral-video/
यह घटना बताती है कि अफवाहें कितनी जल्दी हिंसा भड़का सकती हैं। प्रशासन ने साफ किया कि कार्रवाई सिर्फ कानूनी और कोर्ट के आदेश पर हुई। दिल्ली पुलिस सभी दोषियों को पकड़ने में जुटी है। लोग शांति बनाए रखें और अफवाहों पर विश्वास न करें।

