flipkart republic day sale 2026

Flipkart Republic Day Sale में iPhone 17 से लेकर स्मार्ट टीवी तक भारी छूट

Flipkart Republic Day Sale: अमेज़न और फ्लिपकार्ट त्योहारों के मौके पर सेल्स लॉन्च करते हैं। इसी तरह अब कुछ दिनों में Amazon और Flipkart अपनी Republic Day Sale 2026 की शुरुआत करने जा रहे हैं। Amazon की सेल 16 जनवरी 2026 से शुरू होगी, जबकि Flipkart की सेल 17 जनवरी 2026 से शुरू होगी। खास बात यह है कि Amazon Prime Members और Flipkart Plus व Black Members को एक दिन पहले ही सेल का लाभ मिलेगा। दोनों प्लेटफॉर्म पर बैंक कार्ड डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और EMI की सुविधा भी दी जाएगी।

Flipkart की Republic Day Sale 2026 में स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, ईयरबड्स, टैबलेट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर भारी छूट मिलेगी। सेल शुरू होने से पहले ही Flipkart ने Early Bird Deals लाइव कर दिए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा ध्यान iPhone 17 पर मिल रही डील ने खींचा है।

iPhone 17 का 256GB वेरिएंट लॉन्च के समय 82,900 रुपये में आया था। लेकिन Flipkart पर यह फोन सेल के दौरान 74,900 रुपये में उपलब्ध होगा। यानी ग्राहक करीब 8,000 रुपये की सीधी बचत कर सकते हैं। इसके अलावा 5,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा। iPhone 17 Lavender, Mist Blue, Sage Green, White और Black जैसे रंगों में खरीदा जा सकेगा। फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, नया A19 चिपसेट, 48MP का डुअल रियर कैमरा और 18MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

वहीं Amazon Republic Day Sale 2026 में भी कई बड़े ऑफर देखने को मिलेंगे। Amazon के सेल पेज के मुताबिक, TCL का 55 इंच 4K QLED स्मार्ट टीवी 29,770 रुपये में खरीदा जा सकेगा, जिसकी असली कीमत करीब 93,990 रुपये है। इसके अलावा Samsung का 653 लीटर का फ्रिज सेल में 77,990 रुपये में मिलेगा, जिसकी कीमत पहले 1,13,300 रुपये थी।

स्मार्टफोन की बात करें तो Amazon पर iPhone 15 को 50,249 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा OnePlus 15R की कीमत 44,999 रुपये और Samsung Galaxy S25 की कीमत 77,999 रुपये रखी गई है।

Flipkart Sale में भी कई शानदार डील्स होंगी। iPhone 16 को 56,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Samsung Galaxy S25 Plus की कीमत 75,999 रुपये होगी। वहीं Samsung Book 4 i5 लैपटॉप 43,499 रुपये में मिलेगा और Motorola Edge 60 Fusion फोन 19,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

कुल मिलाकर, Amazon और Flipkart की Republic Day Sale 2026 उन लोगों के लिए बेहतरीन मौका है जो कम कीमत में अच्छे स्मार्टफोन, टीवी और घरेलू उपकरण खरीदना चाहते हैं। आने वाले दिनों में कंपनियां और भी ऑफर्स का खुलासा कर सकती हैं।

Read more:- Thailand Accident News: क्रेन गिरने से 22 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल

More From Author

Thailand Accident News

Thailand Accident News: क्रेन गिरने से 22 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल

indian army day

जयपुर में पहली बार होगी Army Day परेड,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रहेंगे मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *