Rajnath Singh, नई दिल्ली/नागपुर : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बार फिर देश की सुरक्षा को लेकर सख्त और स्पष्ट संदेश दिया है। बिना नाम लिए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर तीखा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘हमारा एक पड़ोसी जरा सिरफिरा है… कब क्या कर बैठे, कहा नहीं जा सकता।’ ऐसे में भारत को हर हाल में तैयार रहना होगा और हथियारों के मामले में पूरी तरह आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा और मजबूत रक्षा प्रणाली ही भारत की सबसे बड़ी ताकत बनेगी।
पाकिस्तान पर तीखा वार
रक्षा मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि पड़ोसी देश की अनिश्चितता और अस्थिरता भारत के लिए चुनौती है। ‘सिरफिरा’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने इशारों-इशारों में पाकिस्तान को निशाना बनाया, जो अक्सर सीमा पर उकसावे और आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोपों में घिरा रहता है। राजनाथ सिंह ने कहा कि ऐसे पड़ोसी के कारण भारत को अपनी सीमाओं पर सतर्क रहना पड़ता है और सेना को हर समय तैयार रहना होता है। उन्होंने याद दिलाया कि पिछले ऑपरेशनों जैसे ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने अपनी ताकत दिखाई है, जहां स्वदेशी हथियारों और तकनीक से दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया गया।
आत्मनिर्भर भारत की जरूरत
रक्षा मंत्री ने कहा कि हथियारों के आयात पर निर्भरता कम करनी होगी। ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के तहत अब भारत ड्रोन, मिसाइल, लड़ाकू विमान और अन्य रक्षा उपकरण खुद बना रहा है। उन्होंने कहा, ‘देश की सुरक्षा सबसे ऊपर है। हम किसी भी कीमत पर कमजोर नहीं पड़ेंगे। मजबूत सेना और उन्नत हथियार ही हमें सुरक्षित रखेंगे।’ यह बयान ऐसे समय में आया है जब सीमा पर तनाव और आतंकवाद की धमकियां बनी हुई हैं।

चीन पर भी इशारा
कुछ रिपोर्टों के अनुसार, राजनाथ सिंह ने चीन पर भी अप्रत्यक्ष निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ पड़ोसी अनिश्चित व्यवहार करते हैं, जिससे भारत को पूर्वी और पश्चिमी दोनों मोर्चों पर सतर्क रहना पड़ता है। LAC पर जारी तनाव और पाकिस्तान के साथ मिलकर चीन की रणनीति को देखते हुए भारत ने अपनी रक्षा तैयारियां और बढ़ा दी हैं।
देश की एकजुटता का संदेश
रक्षा मंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद जवानों और नागरिकों से अपील की कि पूरी राष्ट्र एकजुट होकर देश की रक्षा करे। उन्होंने कहा,’हमारा संकल्प अटल है। जो भी भारत की एकता और अखंडता को चुनौती देगा, उसे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।’ यह बयान पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया पर लोग इसे मजबूत नेतृत्व का प्रतीक मान रहे हैं।
यह भी पढ़ें : आज UAE राष्ट्रपति शेख मोहम्मद का भारत दौरा

