Delhi-NCR Rains

Delhi-NCR Rains: बसंत पंचमी पर मौसम में बदलाव, तेज हवाओं और बारिश ने बढ़ाई ठंड

Delhi-NCR Rains: उत्तर भारत में आज बसंत पंचमी के दिन मौसम ने अचानक करवट ली है। सुबह से ही तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश ने ठंड की वापसी कर दी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही एक्टिव इंटेंस वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते मौसम में बदलाव की भविष्यवाणी की थी। इसके कारण उत्तर प्रदेश, दिल्ली और आसपास के इलाकों में बिजली कड़कने, बारिश और ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई थी।

मौसम में सर्दी का असर बढ़ेगा

मौसम में आए इस बदलाव से सर्दी तो बढ़ेगी, लेकिन प्रदूषण से राहत की भी उम्मीद जताई जा रही है। बारिश के कारण वायु गुणवत्ता में आंशिक सुधार की संभावना है। हालांकि, फिलहाल दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 213 के साथ खराब श्रेणी में बना हुआ है।

ट्रैफिक और दफ्तरों में परेशानी

बारिश के चलते कुछ इलाकों में ट्रैफिक की रफ्तार धीमी हो गई है। इसके साथ ही दफ्तर और स्कूल जाने वाले लोगों को भी हल्की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और बारिश की संभावना जताई है। इस बीच, तापमान में गिरावट और ठंडी हवाएं लोगों को परेशानी में डाल सकती हैं।

आगे का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए बताया कि अगले 24 घंटे तक बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी। दिल्ली में बारिश को लेकर पहले से ही पूर्वानुमान था, और आज सुबह से ही दिल्ली-नोएडा में बारिश शुरू हो गई। इसके कारण आने वाले दो-तीन दिनों में गलन वाली ठंड महसूस हो सकती है। IMD ने आज सुबह से दोपहर तक 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है।

कुल मिलाकर, इस मौसम बदलाव के चलते लोगों को ठंडी हवाओं और बारिश के कारण सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है, साथ ही अगले कुछ दिनों तक यह सर्दी और बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

Read more:- Delhi Weather Update : दिल्ली-NCR में नए साल की शुरुआत घने कोहरे और प्रदूषण के साथ

More From Author

Jharkhand Train Accident

Jharkhand Train Accident: झारखंड के जसीडीह में ट्रेन और ट्रक की जोरदार टक्कर

Jammu Kashmir news

Jammu Kashmir के डोडा में भीषण हादसा, 10 जवान शहीद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *