Union Budget 2026

पहली बार संडे को आएगा Union Budget, निर्मला सीतारमण के पिटारे से क्या निकलेगा खास?

Union Budget 2026: जैसे-जैसे 1 फरवरी 2026 की तारीख करीब आ रही है, देशभर की महिलाओं की धड़कनें तेज हो रही हैं। हर साल की तरह इस बार भी उनकी नजरें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर टिकी हैं, क्योंकि इसी दिन वह बजट 2026 पेश करेंगी। खास बात यह है कि यह नौंवी बार होगा, जब निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। इस बार बजट को पेश करने का समय भी अलग है, क्योंकि पहली बार संडे के दिन यह पेश होगा, जो स्वतंत्र भारत के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड है।

हर बार की तरह इस बार भी जनता की उम्मीदें काफी बढ़ी हुई हैं, लेकिन महिलाओं के लिए बजट का सबसे बड़ा मतलब हमेशा रसोई के सामान की कीमतों से होता है। पिछले कुछ वक्त में महंगाई में भारी बढ़ोतरी हुई है, जिससे महिलाओं की रसोई का बजट बिगड़ गया है। आम दिनों की तुलना में अब रसोई के सामान की कीमतें आसमान छू रही हैं।

  • सिलेंडर की कीमतें: उज्ज्वला योजना ने करोड़ों महिलाओं के चूल्हे का धुआं तो कम किया, लेकिन सिलेंडर की रिफिलिंग की बढ़ती कीमतों ने माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं।
  • पिछली कसर: सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है… हालांकि सरकार ने बजट 2025-26 में महिलाओं की उम्मीद के मुताबिक कोई बड़ा ऐलान नहीं किया था… तो अब देखना ये होगा कि क्या इस बार महंगाई की आंच कम होगी या रसोई का बजट और ज्यादा झुलसेगा?

पिटारे में क्या होगा खास?

इस बजट में सरकार के पिटारे में क्या अलग होगा… इस बार के बजट में महिलाओं के लिए क्या खास होने वाला है, यह 1 फरवरी को ही साफ होगा।

हमारी महिलाओं से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्हें इस बार बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से क्या उम्मीदें हैं… देखिए:

Read more:- Union Budget 2026: निर्मला सीतारमण पहली बार रविवार को पेश करेंगी बजट

More From Author

Beating Retreat 2026

Beating Retreat 2026: दिल्ली मेट्रो के गेट होंगे बंद, घर से निकलने से पहले पढ़ें जरूरी अपडेट

Delhi Weather

Delhi Weather: दिल्ली में बेमौसम बारिश से लुढ़का पारा,कोहरे के कारण यातायात ठप