उत्तराखंड में मौसम का मिजाज कुछ दिनों से शुष्क बना हुआ था राज्य में लगातार बर्फबारी और बारिश के बाद मौसम अच्छा बना हुआ था, लेकिन बीते दो दिनों से मौसम में फिर से परिवर्तन देखने को मिल रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों में पाला पड़ने व मैदानों में दिनभर कोहरा छाने से लोगों की मुसीबतें बढ़ती जा रही है। मौसम के इस तरह के रुख से देहरादून से कई हवाई सेवाएं भी प्रभावित हो गई है, कोहरा छाने के कारण कई हवाई सेवाओं पर रोक लगा दी गई है, वहीं सड़क परिवहन पर भी कोहरा व पाला पड़ने से असर पड़ा।
पहाड़ों में बर्फबारी के बाद पाला पड़ने से सड़कों पर वाहन फिसल रहे है, जिस कारण यातायात करना बहुत खतरनाक साबित हो रहा है। मौसम के इस तरह के रुख को देख मौसम विज्ञान केंद्र ने अनुमान लगाया है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम का रुख इसी तरह का बना रहेगा, पहाड़ों में पाला पड़ने के आसार व मैदानों में कोहरा छाए रहने की संभावनाएं है।
यह भी पढ़ें-बसपा विधायक उपाध्याय ने पार्टी की सदस्यता से दिया त्यागपत्र
प्रदेशभर में बारिश व हिमपात का सिलसिला रुकने के बाद अब कोहरा व पाला मुसीबत बना हुआ है। बीते दिन हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, रुड़की और देहरादून सहित अन्य मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाने के कारण सड़क परिवहन से लेकर लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा वहीं आज भी मैदानी इलाकों में कोहरा ज्यों का त्यों छाया हुआ है, जिससे लोगों को बहुत सी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।
सिमरन बिंजोला