उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव जल्द ही होने वाले है जिसमें सभी राजनीतिक पार्टियों से लेकर जिला प्रशासन तक सभी तैयारियों में जुटे हुए है। विधानसभा चुनाव की नजदीकी के चलते बीते दिन बीजेपी पार्टी ने 70 में से 59 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है, इसी कड़ी में आज से हरिद्वार जिले में नामांकन की प्रक्रिया भी शुरु होने जा रही है।
नामांकन की प्रक्रिया को लेकर हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय लगातार व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। जनपद हरिद्वार की 11 विधानसभा सीट से प्रत्याशियों के नामांकन हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट में होंगे।
यह भी पढे़ं- भाजपा आज चुनाव के लिए जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली सूची
आज सुबह 11 बजे से लेकर 3 बजे तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी, वहीं कोविड गाइडलाइन का पूरा ध्यान भी रखा जाएगा। प्रत्याशी के साथ दो उसके अन्य सहयोगी एक साथ कलेक्ट्रेट के अंदर नामांकन के लिए प्रवेश कर पाएंगे। आज से 28 जनवरी तक 5 दिन तक नामांकन की तिथि निर्धारित की गई है इसके साथ ही 29 जनवरी की तिथि नामांकन वापस लेने के लिए निर्धारित की गई है, वहीं 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण रुप से बंद रहेगी।
सिमरन बिंजोला