उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव जल्द ही होने वाले है ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने बीती देर रात्रि को अपने प्रत्याशियों की पहली सूची कर दी है, वहीं बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची दो दिन पहले जारी कर दी थी, जिसके बाद सभी की निगाहें कांग्रेस की सूची पर टिकी हुई थी। अब – जब बीती देर रात को कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है, तो इसके बाद सभी की नजरे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की टिकट पर टिकी हुई थी कि हरीश रावत कहां से चुनाव लडेंगे।
सबको लग रहा था कि हरीश रावत डीडीहाट से चुनाव लडेंगे, लेकिन पूर्व सीएम हरीश रावत ने डीडीहाट से चुनाव लड़ने से मना कर दिया और उनकी जगह प्रदीप सिंह पाल को डीडीहाट से चुनाव लड़ने का मौका मिल गया।
यह भी पढ़ें-सीएम योगी ने की सुभाषचंद्र बोस को पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन
डीडीहाट विधानसभा सीट से कांग्रेस वर्ष 1984 के बाद से चुनाव हार रही है, एकमात्र वर्ष 1993 में डीडीहाट से कांग्रेस को जीत मिली थी जो कि सिर्फ दो साल के आसपास ही रही थी। डीडीहाट सीट पर पहली बार विधायक के सभी दावेदार एक सुर में हरीश रावत को डीडीहाट से चुनाव लडऩे का आमंत्रण दे रहे थे, लेकिन हरीश रावत ने इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है और साफ तौर से मना कर दिया।
सिमरन बिंजोला