उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनवा के पहल चरण के मतदान से पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक हाजी रिजवान ने टिकट न मिलने के विरोध में पार्टी से इस्तीफा दे दिया है कुंदरकी सीट से लगातार दो बार विधायक रहे हाजी मुहम्मद रिजवान टिकट कटने पर बगावत की राह पर हैं बीते दिन लखनऊ से अपने गांव डोमघर लौटने के बाद समर्थकों के बीच उन्होंने सपा छोड़ने एवं चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी इसके साथ ही उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए।
यह भी पढ़े-उत्तरकाशी पहुंचे भाजपा के गंगोत्री विधानसभा के प्रत्याशी सुरेश चौहान
कुंदरकी विधानसभा से वर्ष 2002 2012 और 2017 में सपा से विधायक रहे हाजी मुहम्मद रिजवान का इस बार पार्टी ने टिकट काट दिया वह टिकट की घोषणा होने से पहले और बाद में भी लखनऊ में जमे रहे सारे प्रयास विफल होने पर बीते दिन को वह मुरादाबाद लौटे जहां बड़ी संख्या में समर्थक उनके डोमघर में स्थित आवास पर पहुंच गए समर्थकों के बीच उन्होंने सपा छोड़ने का ऐलना कर दिया।
हाजी ने कहा हमेशा से हूं पार्टी का सच्चा सिपाही
हाजी रिजवान कहा कि शुरुआत से ही समाजवादी पार्टी का सच्चा सिपाही रहा हूं। पार्टी के लिए संघर्ष किया लेकिन, संगठन में पार्टी के गद्दार बैठे हुए हैं। धोखेबाजों को पार्टी में बढ़ावा दिया जा रहा है। कुंदरकी क्षेत्र की जनता के बीच रहकर बिना भेदभाव के विकास कार्य कराए हैं। अब पार्टी छोड़ रहा हूं। विधानसभा चुनाव तो हर हाल में लड़ूंगा। किस पार्टी से लड़ूंगा, उसकी आज भी घोषणा कर दी जाएगी। सपा के विधानसभा अध्यक्ष खुर्शीद मलिक को जिला महासचिव ने सपा पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित भी कर दिया है।
आरती राणा