उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव जल्द ही होने वाले है जिसे देख राजनीतिक दल बीजेपी द्वारा चुनावी शंखनाद में तमाम तैयारियां की जा रही है, वहीं चुनावी नजदीकी को देख नामांकन प्रक्रिया भी शुरु हो चुकी है, नामांकन की अंतिम तिथि 28 जनवरी को है, जिसे देख तमाम नेताओं द्वारा अपने नामांकन पर जोर दिया जा रहा है, इसी कड़ी में आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी अपना नामांकन आज करेंगे। सीएम धामी अपने गृहक्षेत्र खटीमा से नामांकन करेंगे।
यह भी पढ़ें- महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता आर्य हुई बीजेपी में शामिल
सीएम पुष्कर सिंह धामी के नामांकन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा खटीमा में तमाम तैयारियां पूर्ण की जा रही है। मुख्यमंत्री धामी नामांकन करने से पूर्व पूजा- अर्चना करेंगे, इसके बाद ही सीएम नामांकन के लिए जाएंगे, वहीं सीएम के नामांकन को लेकर खटीमा वासियों में भी काफी खुशी देखने को मिल रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी के गांव में आज उनसे मिलने के लिए तमाम लोग पहुंच रहे है।
सिमरन बिंजोला