उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रथम प्रचार में कुल 58 सीटों पर आगामी 10 फरवरी को मतदान होना है ऐसे में चुनाव प्रचार के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के पास एक सप्ताह का ही समय बचा है ऐसे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में राजितिक दलों के दिग्गज नेताओं ने मोर्चा संभाल लिया है इसी कड़ी में जैसे मतदान नजदीक आ रहा है गाजियाबाद में स्टार प्रचारकों की आमद बढ़ने लगी है।
भाजपा उम्मीदवारों के चुनाव में जान फूंकने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बाद अब शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद आ रहे हैं। प्रशासनिक स्तर पर इस कार्यक्रम की अंतिम रूप से तैयारी हो गई है। इसके अलावा पूर्व सीएम और सपा मुखिया अखिलेश यादव भी आज गाजियाबाद में होंगे।
इसी बीच सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी भी संयुक्त रुप से प्रेस कॉन्फ्रेंस से गठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी माहौल बनाने आ रहे हैं खास यह कि पहली बार एक ही दिन प्रवेश के वर्तमान एवं सीएम एक साथ चुनाव प्रचार के दौरान शब्द बाण छोड़ने आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें-पूर्व सीएम हरीश रावत ने कराया लालकुआं से नामांकन
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ आज शाम को मुरादाबाद पहुंचेंगे अखिलेश और जयंत चौधरी संयुक्त रुप से एनएच-24 स्थित वेदांता फार्म हाउस में मीडिया कॉन्फ्रेंस करेंगे चुनावों की घोषणा के बाद से अब तक सीएम भाजपा की पांचों सीटों पर जीत बरकरार रखने को तीन बार जिले आ चुके हैं।
आरती राणा