राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर आज चर्चा होगी बजट को लेकर सदन के भीतर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस केंद्र सरकार को घेरने के लिए तैयार है बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेने वाले सबसे पहले स्पीकर होंगे।
लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए विपक्षी दलों को 12 घंटे दिए गए हैं इन 12 घंटों में से कांग्रेस को 1 घटां दिया गया है राहुल गांधील विपक्षी दलों की ओर से बहस की शुरुआत करेंगे कांग्रेस को सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी होने के नाते बोलने का पहला मौका मिलेगा राहुल गांधी राष्ट्रपति के अभिभाषण बजट पर बोलेंगे इसके अलावा राहुल गांधी सदन में स्पाईवेयर पेगासस का मुद्दा उठाएंगे।
कांग्रेस सदन के बाहर भी केंद्र सरकार को घेरगी कांग्रेस ने अपनी यूथ इकाई के कार्यकर्ताओं से संसद के बाहर प्रदर्शन कर पेगासस के मुद्दे को उठाने को कहा है।
यह भी पढ़ें-कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी, सोनिया, मनमोहन का नाम नहीं
राहुल ने ट्वीट कर बोला हमला
इससे पहले बीते दिन संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश किए जाने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार को आड़े हाथों लिया था राहुल गांधी ने जीरो सम बजट बताया था राहुल गांधील ने टवीट कर कहा था मोदी सरकार का जीरो सम बजट।
आरती राणा