उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां ऐसी हैं कि भारी बर्फभारी के बावजूद भी प्रत्याशी अपना चुनाव प्रचार बंद नहीं कर रहे हैं. बात करें नैनीताल जनपद की भीमताल विधानसभा की तो यहां बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और यूकेडी समेत निर्दलीय प्रत्याशी बर्फबारी के बीच प्रत्याशी लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं
चुनाव प्रचार के लिए जनता के बीच पहुंचे निर्दलीय उम्मीदवार लाखन सिंह नेगी ने कहा कि अचानक हुई बर्फबारी से ठंड बढ़ गई. इसके बावजूद भी उम्मीदवरों और कार्यकर्ताओं का जोश कम नहीं हुआ है. सभी के कार्यकर्ता रोजना 15 से 20 किलोमीटर तक बर्फ में पैदल जा कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- एक तरफ चुनावों की गर्मी तो दूसरी तरफ करोड़ों का घोटाला
इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी दान सिंह भंडारी, बीजेपी प्रत्याशी राम सिंह कैड़ा, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सागर पांडेय और उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के उम्मीदवार राहुल जोशी समेत अन्य प्रत्याशी भी बर्फबारी में चुनाव प्रचार करते नजर आए. बता दें, उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान है.