अखिलेश की घोषणा सरकार बनी तो शहीदों के परिवारों को देंगे 25 लाख

मथुरा जिले के मांट विधानसभा क्षेत्र में सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी संजय लाठर के पक्ष में सयुंक्त सभा करने आज रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि हमारा गठबंधन एतिहासिक परिणाम देगा अलीगढ़ में हमने कहा कि एक ताला अच्छा बनवा दो इस बार हैंडपंप और साइकिल मिलकर भाजपा का दरवाजा बंद कर ताला लगा देंगे ऐसा ताला बनवा रहे हैं।

जिसकी कोई दूसरा चाबी नहीं होगी ये एतिहासिक चुनाव होने जा रहा है जब से गठबंधन हुआ है दो दल साथ आए हैं जब जब ऐसी ताकत एक हुई है पूरी राजनीति में बदलाव आया है ये जो हवा चल रही है।

यह भी पढ़ें-6 फरवरी को जेपी नड्डा करेंगे उत्तरकाशी में जनसभा को संबोधित

भाजपा के लोग नया कुछ नहीं कह रहे हैं अब उन्हें हमसे ज्यादा तकलीफ जयंत चौधरी से है हमसे जो परेशानी रही होगी वह है जब से जयंत चौधरी साथ आए हैं उनकी तकलीफें बढ़ गई हैं। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं समाजवादी लोग एक बार साथ ले लेते हैं तो फिर किसी का साथ नहीं छोड़ते जो गर्मी की बात कह रहे हैं यही गठबंधन उनकी गर्मी निकाल देगा हम लोग भर्ती निकालेंगे।

आरती राणा

More From Author

मथुरा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सपा पर साधा निशाना

मेरठ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर कसा तंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *