प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 12 फरवरी को रूद्रपुर में प्रस्तावित महारैली के लिए भाजपा पार्टी ने जोर- शोर से तैयारियां शुरू कर दी है। भाजपा प्रदेश महामंत्री राजू भण्डारी ने आज एक होटल में जिले भर के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर रैली की तैयारियों पर चर्चा की और भाजपा नेताओं को आवश्यक जिम्मेवारियां सौंपी।
भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान के अंतिम चरण में अभियान को धार देने के लिए आगामी 12 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूद्रपुर के मोदी ग्राउण्ड में विशाल जनसभा आयोजित होने जा रही है।
प्रधानमंत्री मोदी भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसी स्थान पर 2017 के चुनाव से दो दिन पहले भी प्रधानमंत्री ने रैली की थी जिसका नतीजा रहा कि पूरे जिले में भाजपा को नौ में से आठ सीटों पर विजय हासिल हुई, इसी फार्मूले को पार्टी एक बार फिर अपनाते हुए जिले में पिछला इतिहास दोहराना चाहती है। पीएम मोदी की रैली को लेकर जिले भर के भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है।
महापर्व की तरह मनाया जाएगा कार्यक्रम
प्रदेश महामंत्री राजू भण्डारी द्वारा मीडिया से बातचीत में बताया गया कि पीएम की जनसभा ऐतिहासिक होगी, साथ ही कहा कि पीएम के कार्यक्रम को महापर्व की तरह मनाया जाएगा।
यह भी पढे़ं- लोक सभा में सीतारमण का एलान- इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं
पीएम के कार्यक्रम को समझे व्यक्तिगत
महामंत्री राजू भंडारी ने आगे कहा कि कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को अपना व्यक्तिगत कार्यक्रम समझकर एक- एक व्यक्ति को अपने निजी कार्यक्रम की तरह आमंत्रित करेंगे। हर गांव और बस्ती से कार्यकर्ता बड़ी संख्या में टोलियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में पहुंचेंगे।
सिमरन बिंजोला