उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम दिनों में राजनीतिक दल बीजेपी द्वारा चुनावी शंखनाद के तहत उत्तराखंड प्रचार में पूरी ताकत झोंकी जा रही है, इसी के तहत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पूर्व पीएम ने बीते दिन अल्मोड़ा जनसभा को संबोधित किया था, वहीं आज पीएम मोदी रुद्रपुर जनसभा को संबोधित करने जा रहे है।
आज रुद्रपुर के मोदी मैदान में चुनावी जनसभा को लेकर पुलिस व जिला प्रशासन सतर्क मोड़ पर है। पीएम की जनसभा के दौरान हर जगह पुलिस, पीएसी और पैरा मिलिट्री तैनात रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने- जाने के दौरान आधा घंटा पहले यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें-ऋषिकेश विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने किया जनसंपर्क
एसपी सिटी ममता बोहरा द्वारा बताया गया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए 8 एसपी, 6 एएसपी, 22 सीओ तैनात किए गए है। 28 निरीक्षक, 145 पुरुष उप निरीक्षक, 30 महिला उप निरीक्षक, 55 हेड कांस्टेबल, 300 कांस्टेबल के साथ ही 4 कंपनी पीएसी व 9 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स तथा फायर कर्मी भी तैनात किए गए है, वहीं चुनावी नजदीकी के चलते प्रचार का सिलसिला आज शाम को पूरी तरह थम जाएगा।
सिमरन बिंजोला