बरेली में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णन करेंगे जनसभा

दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन हर पार्टी अपने प्रत्याशी के लिए पूरी मेहनत कर रही है। कांग्रेस भी विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस के आचार्य प्रमोद कृष्णन और इमरान प्रतापगढ़ी आज बरेली में जनसंपर्क और जनसभा को संबोधित करेंगे बरेली में कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेता ने अभी तक जनसभा नहीं की है।

महानगर के अध्यक्ष अजय शुक्ला से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की वर्चुअली रैली में शामिल होने के बाद दोनों स्टार प्रचारकों का कार्यक्रम तय हुआ है राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम के साथ कैंट एवं शहर विधानसभा चुनाव कार्यलयों का निरीक्षण कर चुनाव की तैयारियों को देखा महानगर अध्यक्ष ने बताया कि आज दोपहर को करीब 11 बजे आचार्य प्रमोद कृष्णन बरेली एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

यह भी पढे़ं- राघव जुयाल को उनका मजाकिया अंदाज़ पड़ा भारी

यहां करीब 11:30 बजे कैंट विधानसभा के मढ़ीनाथ क्षेत्र में जनसंपर्क करेंगे इसके बाद दोपहर एक बजे शहर विधानसभा में जनसंपर्क करेंगे। फिर यहां फरीदपुर विधानसभा में दोपहर 2:30 बजे तथा शाम चार बजे मीरगंज विधानसभा में जनसंपर्क करेंगे।

आरती राणा

More From Author

कांग्रेस महासचिव प्रियंका करेंगी CM धामी के विधानसभा क्षेत्र को संबोधित

विधायक बलविंदर सिहं लड्डी ने 40 दिन में दूसरी बार जॉइन की भाजपा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *