जनसभा में हुए आचार संहिता के उल्लंघर करने वाले नेताओं पर हुआ मुकदमा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के क्षेत्र में विजय रथ निकालने के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन किया गया कोरोना नियमों का पालन नहीं हुआ पुलिस ने इस मामले में सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल समेत छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है सपा के मुखिया 11 फरवरी को रामपुर आए थे उन्होंने शाहबाद, चमरौआ, शहर और स्वार विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया था इस दौरान स्वार व टांडा क्षेत्र में विजय रथ निकाला था।

रथ यात्रा में भीड़ होने के चलते कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन हुआ फिर बाद में नगर के बिलासपुर तिराहे पर नगराध्यक्ष हामिद गोल्डन के प्रतिष्ठान पर जनसभा की थी आरोप है कि जनसभा एसएसआइ सुभाष यादव वहां ड्यूटी पर थे उन्होंने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर दी जिसमे विजय रथ यात्रा और जनसभा में आचार संहिता का उल्लंघन करने और कोरोना नियमों के आरोप में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढे़ं- भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज रुद्रप्रयाग दौरे पर

मुकदमें में सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल, नगर के मुहल्ला काशीपुर निवासी नगराध्यक्ष हामिद गोल्डन और ग्राम मिलकदुंदी निवासी रानिस खां को नामजद किया है कोतवाल हरेंद्र सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच करी जा रही है।

 

 

More From Author

 प्रियंका गांधी ने पंजाब में जनसभा के दौरान सीएम योगी पर कसा तंज 

गोवा में कड़ी सुरक्षा के साथ शुरु हुआ मतदान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *