उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर आज मतदान सुबह से ही शुरु हो गया है जिसके लिए पहले ही कई बूथों पर युवाओं और महिलाओं समेत हर वर्ग के लोगों की अच्छी खासी भीड़ लग गई हुई है लोग वोट डालने के लिए लंबी कतारों में लगे हुए हैं लेकिन पहाड़ से लेकर मैदान तक कई बूथों पर ईवीएम, वीवीपैट मशीनों में खराबी आने के कार मतदान प्रभावित हो गया ज्यादातर मशीनों में खराबी मॉक वोटिंग के दौरान के दौरान ही सामने आई संबंधित आरओ की सूचना के बाद ईवीएम को आनन फानन में बदल जाने की कार्रवाई शुरु की गई है।
ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा, खटीमा और गदरपुर ब्लॉक के पांच से ज्यादा मतदान केंद्रो पर ईवीएम, वीवीपैट खराब होने से मतदान प्रभावित हुआ संबंधित आरओ की सूचना पर ईवीएम को बदले जाने की कार्रवाई हो रही है नोडल अधिकारी ईवीएम त्रिलोक सिंह मर्तोलिया से मिली जानाकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि किच्छा, खटीमा, गदरपुर और काशीपुर में सुबह आठ बजे मतदान शुरु होने पर ईवीएम न चलने की सूचना मिली है।
यह भी पढे़ं- दिल्लीवासी अब फ्री में कर सकेंगे अयोध्या का दर्शन
लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में सुबह 8 बजे लगभग सभी मतदान केंद्रों में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई। परंतु बिंदुखत्ता के इंदिरा नगर प्रथम स्थित प्राथमिक विद्यालय मैं ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी आ जाने के चलते आधा घंटे तक मतदान की प्रक्रिया बाधित रही।
आरती राणा