CDS बिपिन रावत की याद में सिक्स सिग्मा अवार्ड का 16 को होगा आगाज

देश के पहले रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्‍नी मधुल‍िका रावत समेत 13 जवान हेलीकॉप्‍टर क्रैश हादसे में शहीद हो गए थे. जनरल बिपिन रावत के असमय चले जाने पर पूरे देश शोक में डूबा है। इस दौरान जनरल रावत के देश की सुरक्षा की द‍िशा में क‍िए गए अदम्‍य कार्यों, साहस, शौर्य को खूब याद क‍िया जा रहा है। उनके साथ ब‍िताए क्षणों और समय को साझा भी क‍िया जा रहा है।

परिवार, सगे संबंधी और रक्षा क्षेत्रों से जुड़ी संस्‍थाएं और संगठन भी उनके देश की रक्षा, सुरक्षा और अखंडता को बनाए रखने की द‍िशा में द‍िए गए मूलमंत्रों को साझा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-चुनावी नतीजे से पहले होगी भाजपा की अहम बैठक

रक्षा क्षेत्र में चिकित्‍सा सुवि‍धा मुहैया कराने वाले सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर ने देश के प्रथम रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत सीडीएस के साथ अपने गहरे र‍िश्‍तों का साझा क‍िया है और कुछ सुनहरे पलों की तस्‍वीर भी साझा करते हुए याद कि‍या है. संस्‍था का कहना है कि दि‍वंगत पूर्व सीडीएस जनरल रावत ने सिक्स सिग्मा लीडरशिप समिट और एक्सीलेंस अवार्ड – 2019 में नाम, नमक, निशान, वफादारी और इज्जत का मूल मंत्र दिया था।

सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. प्रदीप भारद्वाज ने दिवंगत पूर्व सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ मुलाकात को याद करते हुए बताया कि जांबाज जनरल के मार्गदर्शन में सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर ने हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस में नये आयाम स्थापित किए और देश का मान बढ़ाया. उन्होंने ही हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस वॉलंटियर्स को सैन्य प्रतिष्ठानों में ट्रेनिंग दिलवाकर पर्वतीय क्षेत्रों में साहस, समर्पण और परिश्रम की नई मिसाल पेश की
डॉ. भारद्वाज ने कहा कि जनरल रावत लीक से हटकर कार्य करने वाले योद्धा थे. आज अश्रु धारा फुट पड़े हैं…अब वो आवाज हवाओं में गुम हो गयी है. ऐसी आपकी दिव्य आत्मा को ईश्वर शांति दे. सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर के असैनिक कार्यक्रम में उपस्थित होकर सभी प्रतिभागियों को आश्चर्य चकित कर दिया था.

More From Author

CM धामी ने यूक्रेन से लौटे छात्र-छात्राओं से की मुलाकात

कांग्रेस से हरदा के खिलाफ प्रचार करने पर 3 नेताओं को पत्ता साफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *