JNU में धरना देने वालों के लिए एक बुरी खबर खबर सामने आ रही है , प्रशासन ने एक नया नियम निकाला है जिसके तहत JNU में धरना देने र जुर्माना लगेगा ,परिसर में घरना देने वालों पर 20,000 और हिंसा करने वालों पर 30,000 का जुर्माना लगेगा ।
जानकारी के अनुसार जवाहरलाल नेहरु विश्वविधालय JNU में प्रदर्शन करने पर अब प्रशासन जुर्माना लेगी ,प्रशासन ने 10 पन्नों का एक एक सर्कुलर जारी किया है ,जिसके तहत परिसर में कहीं पर भी धरना देने वालों और हिंसा करने के दोषी पाए जाने वाले को नए नियम के तहत जुर्माना देना पडेगा साथ ही उसका ऐडमिशन भी रद्व किया जा सकता है ,प्रशासन द्ववारा यह नियम 3 फरवरी से लागू हो गया है ,नियमों का उलघंन करने पर जांच प्रक्रिया का भी जिक्र है ।