Weather Update: The weather will remain like this in the state for the next four days. see new update
उत्तराखंड में पल-पल मौसम का मिजाज बदल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के मैदानी जनपदों में आगामी 6 मार्च तक जहां मौसम शुष्क रहेगा वही पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहेगा। पहाड़ों में बारिश के चलते फिलहाल अगले चार दिन तापमान में बढ़ोतरी के आसार नहीं है।
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज तीन मार्च को राज्यभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। चार मार्च को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं हल्की से हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। पांच मार्च को उत्तरकाशी, चमोली,
पिथौरागढ़ जिले में ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के आसार है। छह मार्च को राज्यभर में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।
तापमान—
दो मार्च को देहरादून में सुबह 11 बजे तक तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 27 डिग्री और न्यूनतम 15 डिग्री रहने की संभावना है। तीन मार्च से लेकर आठ मार्च तक अधिकतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है। इस दौरान छह मार्च को अधिकतम तापमान में एक डिग्री की कमी दर्ज की जा सकती है। वहीं, इस अवधि में न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री तक रह सकता है। नौ मार्च को अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रह सकता है।