HNN Shortsअंतरराष्ट्रीयबड़ी खबरमौसम
जिले में अचानक आई बाढ़ की की चपेट में एक पैदल पार करने वाला ब्रिज टूटा
एक ऐसी ही घटना जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में देखने को मिली है. यहां बादल फटने से कई घरों को नुकसान हुआ है. इसी कड़ी में प्रशासन द्वारा घरों में फंसे लोगों क निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इससे पहेल 28 जुलाई को डोडा जिले के कलजुगासर इलाके में बादल फटने के कारण भीषण बाढ़ में पैदल पुल बह गया. जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश की सीमा से सटे कलजुगासर गांव में बादल फट गया। इस कारण गांव के रास्त कट गए और आवागमन बाधित हो गया है.#WATCH | J&K: "Due to flash floods our footbridge washed away ten days ago. The students suffer the most as they are not able to go to school due to the damage to the bridge. People are facing a lot of trouble…We appeal to repair the bridge at the earliest…," says Balwan… pic.twitter.com/bqjnAmfOCZ
— ANI (@ANI) July 29, 2023