टिहरी गढ़वाल : टिहरी जिले में ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। गांव में पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत से कोहराम मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक चंबा से ऋषिकेश जाते समय स्कूटी का एक्सीडेंट हो गया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया। मृतकों की पहचान रमेश दत्त कोठारी उम्र 55 वर्ष और विकास कोठारी उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई है। दोंनो मृतक थाना चम्बा के हड़म गांव के निवासी हैं।