बागेश्वर पहुंचे AAP कुमाऊं प्रभारी बसंत कुमार
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कुमाऊं प्रभारी बसंत कुमार के पहली बार बागेश्वर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। पार्टी जिला कार्यालय बागेश्वर में कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। अपने स्वागत में आयोजित कार्यक्रम में कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बागेश्वर की जनता ने उन्हें जो प्यार दिया उसके लिए वह उनका दिल से आभारी हैं। जनता के विश्वास में वह खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि भविष्य में आम आदमी पार्टी बेहतर काम करेगी।
बागेश्वर के मंगल पैलेस में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष और कुमाऊं मंडल प्रभारी बसंत कुमार का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान आप नेता बसंत कुमार ने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बागेश्वर की जनता ने उन्हें जो प्यार दिया है, उसके वो तहे दिल से आभारी हैं। भविष्य में वो जनता के विश्वास पर खरा उतरेंगे। आम आदमी पार्टी भले ही चुनाव हारी हो, लेकिन शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी के मुद्दे पर सरकार को घेरने का काम करेंगे। सरकार इन मुद्दों को पूरी तरह से फेल हो चुकी है।
यह भी पढ़े- दिल्ली: मुंडका इलाके के गोदाम में लगी भीषण आग, 27 की मौत
उन्होंने कहा कि वो आम आदमी पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। जनता के मुद्दों पर जनता के साथ सीधा संवाद करेंगे और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम किया जाएगा। आम आदमी पार्टी आम जनता की बात करती है। जबकि, बीजेपी और कांग्रेस धर्म व जाति पर जनता को लड़ाने का काम करती है।चुनाव के बाद लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है, लेकिन सरकार इस पर लगाम नहीं लगा पा रही है। ऐसे में वो जनता के मुद्दों को उठाएंगे और आम आदमी पार्टी को मजबूत बनाएंगे।