पंजाब सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आना शुरू हो जाएंगे। शुरुआती रुझान में आम आदमी पार्टी बहुमत के करीब पहुंच चुकी है। आम आदमी पार्टी 87 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस 15 सीटों पर आगे चल रही है और भाजपा गठबंधन 5 सीटों पर आगे चल रहा है। वहीं दूसरी ओर अकाली दल 9 सीटों पर आगे चल रहा है। अन्य दलों का अभी खाता भी नहीं खुला है।
चुनाव आयोग ने बताया कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए भी हर जिले में मतगणना 8 बजे शुरू हो चुकी है। सबसे पहले डाक मतपत्रों की काउंटिंग हो रही है और उसके बाद EVM की काउंटिंग शुरू होगी।
यह भी पढ़ें- कांग्रस और भाजपा में मुकाबला दिलचस्प
गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा में कुल 117 सीटों के लिए मतदान हुआ था और यहां सरकार के गठन के लिए 59 सीटों की जरूरत होगी। पंजाब में इस बार बहुकोणीय मुकाबला था। हालांकि एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने की संभावना जताई जा रही है, वहीं दूसरी और कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस छोड़कर अलग पार्टी बनाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की नई पार्टी भी जीत का दावा कर रही है।