हरिद्वार, आम आदमी पार्टी हरिद्वार के कार्यकर्ताओं ने चारधाम यात्रा में हो रही अव्यवस्थाओं और इससे यात्रियों को हो रही परेशानियों के खिलाफ भगत सिंह चौक पर विरोध प्रदर्शन कर सरकार की बुद्दिसुद्धि हेतु हनुमान चालीसा का पाठ किया।
इस मौके पर आप नेत्री हेमा भण्डारी ने कहा कि पर्यटन मंत्री अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहे है और उल्टा व्यापारियों को दोष दे रहे है। जबकि दो साल कोरोना में यात्रा प्रभावित रही। इस वर्ष चारधाम यात्रा में भारी श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद सब कर रहे थे परंतु सरकार ने समय रहते कोई कदम नही उठाएं और न ही समय रहते आला अधिकारियों से यात्रा संभंधित कोई बैठक की जिसका परिणाम यह रहा कि सरकार यात्रियों की भीड़ पर नियंत्रण नही कर पाई और पूरी यात्रा अव्यवस्थाओ की भेंट चढ़ गई। चारधाम यात्रा में देश ही नही अपितु पूरे विश्व से श्रद्धालु आते है ऐसे में सरकार की लापरवाही और समय चलते व्यवस्थाएं न कर पाने के कारण पूरे विश्व मे उत्तराखण्ड की छवि को धूमिल करने का काम धामी सरकार के किया है।
आप नेता अनिल सती ने कहा कि महाराज और उनके विभाग ने पूर्व में यात्रा को लेकर कोई बैठक नही की राज्य की भगोलिक स्तिथि के अनुसार होटल ढाबा संचालको और घोड़ा पालकी चालको के साथ रेट तय नही किए। यात्रियों के लिए मार्ग में अस्थायी शौचालय और पानी की कोई व्यवस्था नही की। जिस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढे़ं- हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए संगतों का पहला जत्था रवाना
यात्रियों के लिए कोई मेडिकल फैसिलिटी नही की गई। अब यात्रियों को मार्ग में रोक कर बिना वजह परेशान किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी आज सरकार की अव्यवस्थाओ के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कर इनकी बुद्धि जाग्रत करने के लिए और समय रहते सकारात्मक कदम उठाने हेतु हनुमान चालीसा का पाठ कर रही है। ताकि सरकार समय रहते चेत जाए और भविष्य में पूर्व की घटना की पुनवर्ती न हो।