कार्रवाई, यह दो सदस्यीय जांच दल करेगा जांच

जीरो टॉलरेंस की सरकार में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी:-रेखा आर्य

रेखा आर्य का कड़ा रुख, एक निलंबित, एक पर कार्रवाई, यह दो सदस्यीय जांच दल करेगा जांच

उत्तराखंड : तत्कालिक प्रभाव से निलम्बित हुए ये साहब, इनकी होगी जाँच

हल्द्वानी : संरक्षण गृह बालिका प्रकरण पर बाल विकास मंत्री रेखा आर्य का कड़ा रुख,एक निलंबित, एक पर कार्रवाई, यह दो सदस्यीय जांच दल करेगा जांच

समाचार पत्रों के माध्यम से हल्द्वानी के संरक्षण गृह में रह रही नाबालिक किशोरी के कथन का बालविकास मंत्री रेखा आर्या ने लिया लिया संज्ञान!

मामले में तत्काल प्रभाव से निम्न कार्यवाही की गई है–

1. दीपा आर्या, अनुसेवक, जिला शरणालय एंव प्रवेशालय, हल्द्वानी को आरोपों के आधार पर तत्कालिक प्रभाव से निलम्बित किया गया है।

2. महिला कल्याण एवं पुर्नवास केन्द्र, हल्द्वानी में होमगार्ड विभाग के माध्यम से तैनात गंगा को तत्काल प्रभाव से विभाग को वापस किया गया है।

3. प्रकरण पर त्वरित संज्ञान लेते हुए प्रकरण विशेष की निष्पक्ष विभागीय जांच हेतु दो सदस्य समिति का गठन कर दिया गया है।

विभाग द्वारा तत्काल एक्शन लिया गया है जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी और पुलिस जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसमें माननीय न्यायालय द्वारा फैसला किया जाएगा।

More From Author

अब अभिभावकों पर दबाव नहीं बना सकते निजी स्कूल, प्रधानाचार्यों को नोटिस जारी

रेस्टोरेंट में आग लगने से तीन अन्य दुकानें जलकर खाक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *