आदित्य ठाकुर ने टिकट नहीं मिलने पर किया आत्मदाह का प्रयास

समाजवादी पार्टी में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव मे जहां आधा दर्जन से ज्यादा छोटे दलों से गठबंधन कर प्रदेश में सरकार बनाने के प्रयास में लगी है वहीं पार्टी के नेता आदित्य ठाकुर ने टिकट न मिलने की वजह से शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया।

लखनऊ में आज करीब 11 बजे समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय के बाहर खलबली मच गई जब यहां पर पार्टी के नेता आदित्य ठाकुर ने आत्मदाह करने का प्रयास किया। आदित्य ठाकुर अलीगढ़ के छर्रा से टिकट पाने प्रयास में लम्बे समय से लगे थे जिसके बाद उनको वहां से निराशा मिली तो उन्होंने आत्मदाह का कदम उठाया।

यह भी पढ़ें- कोरोना के संक्रमण को लेकर आज सीएम अरविंद करेंगे प्रेस वार्ता

आदित्य ठाकुर ने कहा कि मैंने अपनी पूरी जवानी और जीवन को पार्टी के लिए खपा दिया है वह अलीगढ़ के छर्रा से टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं। इसके अलावा आदित्य नाथ की आत्मदाह की कोशिश के बाद पुलिस मे उनको हिरासत मे ले लिया है उनको अब मेडिकल के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है।

आरती राणा

More From Author

टिकट न मिलने पर भाजपा के कई कार्यकर्ताओं ने फूंके पुतले

पुलिस क्षेत्राधिकारी और उपजिलाधिकारी ने किया पोलिंग बूथों का निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *