दिल्ली

AAP विधायकों के बाद अब पार्षदों ने सीएम अरविंद केजरीवाल से की अपील

AAP विधायकों के बाद अब पार्षदों ने सीएम अरविंद केजरीवाल से की अपील अगर ईडी सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करती है तो वह जेल से सरकार चलाएं: AAP AAP विधायकों के बाद अब पार्षदों ने भी कहा, ‘जहां रहें सीएम केजरीवाल, वहीं से चलाएं सरकार’ नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के विधायकों के बाद अब आप पार्षदों ने भी सीएम अरविंद केजरीवाल से अपील की है कि अगर ईडी उन्हें गिरफ्तार करती है तो वह जेल से सरकार चलाएं. पार्षदों का आरोप है कि भाजपा साजिश के तहत आम आदमी पार्टी के सभी बड़े नेताओं को गिरफ्तार करा चुकी है. अब भाजपा की साजिश है कि सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी गिरफ्तार करे और फिर वो सीएम पद से इस्तीफा दे दें. इस तरह, बड़ी आसानी से आम आदमी पार्टी को खत्म किया जा सकता है. दरअसल, सीएम केजरीवाल ने ईडी के समन को लेकर पार्टी के पार्षदों के साथ मंगलवार को अहम बैठक की. इस संबंध में एमसीडी में आप प्रभारी और विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि सभी पार्षदों ने बैठक में सीएम से निवेदन किया है कि वो इस्तीफा देने के संबंध में सोचें भी नहीं. अगर ईडी उन्हें गिरफ्तार करती है, तो वह जेल से ही सरकार चलाएं. साथ ही पूरे देश के अंदर जन संवाद कर लोगों के विचार को जाना जाएगा कि क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा देना चाहिए या जेल से सरकार चलानी चाहिए. दुर्गेश पाठक ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभी पार्षदों की बातें सुनी और आश्वासन दिया कि वो इसपर विचार करेंगे. सीएम ने बैठक में बताया वह कि पंजाब और देशभर के आप संगठन के लोगों से चर्चा करेंगे, जिसके बाद ही वह इस संबंध में फैसला लेंगे. साथ ही बैठक में कुछ अन्य फैसले भी लिए गए, जैसे राजधानी सहित देशभर में जनमत संग्रह किया जाएगा, कि क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा देना चाहिए या तिहाड़ जेल से सरकार चलानी चाहिए. पार्षद और विधायक अभियान चलाकर लोगों की राय लेंगे. आप प्रभारी ने कहा कि जब 2013 में 49 दिन की सरकार बनी थी तो जलजला आ गया था. तब लोगों ने सुशासन देखा था कि किस तरह सरकार चलाई जा सकती है. अगर सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल में डाला जाता है तो सरकार उसी तरह चलेगी जैसे 49 दिनों के अंदर चली थी. फर्जी केस बनाकर आम आदमी पार्टी के सभी बड़े नेताओं को एक-एक करके अरेस्ट किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी कुछ दिन पहले नोटिस भेजा गया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर भाजपा को हमने 2013,‌ 2015, 2020 के विधानसभा और 2022 के एमसीडी चुनाव में भी हराया है. वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी प्रचंड जीत हासिल कर सरकार बना चुकी है. विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि अब इनकी पूरी साजिश है कि किसी तरह से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल के अंदर डाला जाए. जब वह जेल चले जाएंगे तो इस्तीफा दे देंगे, जिसके बाद भाजपा, आम आदमी पार्टी को तहस-नहस करना चाहती हैं. इससे पहले विधानसभा में विधायक दल की बैठक हुई थी, सभी विधायकों ने सीएम अरविंद केजरीवाल से कहा था कि आपको इस्तीफा नहीं देना है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button