उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तमाम पार्टियों द्वारा रैलियों से लेकर जनसभा संबोधन किया जा रहा है, आगामी विधानसभा चुनाव की नजदीकी को देख जनसभा संबोधन का दौर लगातार जारी है। इसी के तहत बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हल्द्वानी दौरे पर पहुंचे हुए थे, जहां पीएम ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तराखंड में लगातार दूसरी बार दौरा कर विशाल जनसभा को संबोधित किया गया। पहले चार दिसंबर को पीएम ने देहरादून के परेड ग्राउंड से जनसभा को संबोधित कर सत्ता के लिए जोर दिया था, फिर अब बीते दिन हल्द्वानी के एमबी कॉलेज से चुनावी शंखनाद कर जनसभा को संबोधित किया। पीएम की चार दिसंबर देहरादून रैली के बाद 16 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी की रैली भाजपा पलटवार के लिए परेड ग्राउंड में की गई थी।
यह भी पढ़ें-कुमाऊं में बढ़ा कोरोना वायरस का खतरा, नए केसों में लगातार उछाल
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बाद जनवरी महीने में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की रैली हल्द्वानी में कराई जा सकती है। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस के सामने पीएम मोदी चुनौती के रुप में खड़े होकर डट चुके है, देहरादून से चुनावी शंखनाद करने के बाद महीनाभर से भी कम समय होने पर हल्द्वानी में मोदी की रैली के बाद अब कांग्रेस पर भी पलटवार का दबाव बना हुआ है, जिसके बाद अब राहुल गांधी की रैली हल्द्वानी में मोदी सरकार पर पलटवार के लिए कराई जा सकती है।
सिमरन बिंजोला