अल्मोड़ा : एआरओ. अल्मोड़ा के तहत 4 जिलों की अग्निवीर भर्ती रैली शुरू हो गई है। अग्निवीरों की भर्ती रैली रानीखेत के सोमनाथ ग्राउंड में शुरू हो गई है। भर्ती रैली के पहले दिन अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर और उधम सिंह नगर की सभी तहसीलों के अभ्यर्थियों ने अग्निवीर टीडीएन (8वीं पास और 10वीं पास) श्रेणी के लिए आवेदन किया। 20 अगस्त,2022 से 31 अगस्त, 2022 तक भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। अग्निवीर ट्रेडमैन के पदों के लिए 20 अगस्त को अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर, व ऊधमसिंहनगर की जिलों की सभी तहसीलों की भर्ती का आयोजन किया जाएगा।
21 अगस्त को अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल व ऊधमसिंहनगर जनपदों की समस्त तहसीलों की भर्ती आयोजित की जाएगी। 22 अगस्त को बागेश्वर जिले की सभी तहसीलों की, 23 अगस्त को नैनीताल जनपद की रामनगर, हल्द्वानी, कालाढूंगी, लालकुआ तहसीलों की, 24 अगस्त को नैनीताल जिले की धारी, कोश्याकुटोली, बेतालघाट,नैनीताल, 25 अगस्त को अल्मोड़ा जनपद के भिकियासैंण, चौखुटिया, द्वाराहाट, सल्ट की, 26 अगस्त को अल्मोड़ा जिले के अल्मोड़ा, रानीखेत, लमगड़ा की , 27 को अल्मोड़ा जिले के ही जैंती, सोमेश्वर, स्याल्दे व भनोली तहसीलों की जबकि 29 अगस्त को ऊधमसिंहनगर जिले के बाजपुर, काशीपुर, जसपुर, किच्छा की भर्ती होगी।